Upcoming Bikes: इंडियन बाइक मार्केट में एक छोड़कर एक बाइक की लाइन लगी हुई है. बावजूद इसके जनवरी 2026 शुरू होते हैं. मार्केट में एक बार फिर बेहतर डिजाइन मजबूत इंजन सरदार पिक्चर्स और जबरदस्त माइलेज वाली बाइक की एंट्री होने जा रही है. अगर आप अपने लिए बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा थम जाए क्योंकि इसी महीने मार्केट में कई बाइक्स की एंट्री होने जा रही है।
2026 जनवरी में होगी इन बाइक्स की धमाकेदार एंट्री
रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 (Royal Enfield Bullet 650)
युवाओं के बीच अपनी क्लास एक लोग बेहतरीन डिजाइन को लेकर सबसे अच्छी पसंद की जाने वाली रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 को 2026 में लॉन्च किया जाएगा जो आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। वहीं ऐसे 2.80 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकती है।
केटीएम आरसी 160 (KTM RC 160)
KTM अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए स्पोर्टी लुक और नए अवतार में केटीएम इस बाइक को जनवरी 2026 यानी इसी महीने लॉन्च करने जा रहा है, इसकी अनुमानित कीमत 1.90 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकता हैं।
ट्रायंफ ट्रैकर 400 (Triumph Tracker 400)
इस मोटरसाइकिल में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो इसी जनवरी 2026 में मार्केट आ रही है और इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ कई खास फीचर्स दिए जाएंगे जिसकी शुरुआती कीमत 2.1 लाख रुपए एक्स शोरूम होगा।
इन बाइक्स की भी एंट्री
केटीएम 390 एडवेंचर R (KTM 390 Adventure R), यामाहा YZF-MT 07 (Yamaha YZF-MT 07), BMW F 450 GS इसके साथ ही होंडा की होंडा पीसीएक्स 125 को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया जाएगा और अच्छी बात है कि सरकार द्वारा 1 जनवरी 2026 से आने वाली सभी बाइक से स्कूटर में ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य कर दिया गया है।