Type of Bike’s: भारत में सड़कों पर हर रोज लगभग करोड़ की संख्या में दो पहिया वाहन दौड़ते हुए नजर आते हैं। जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां हीरो मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड की बाइक्स शामिल होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में बाइक कितने प्रकार की होती है और कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर होती है? अगर नहीं तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि यहां आज हम जानने वाले हैं की बाइक्स कितने प्रकार की होती हैं और कौन सबसे बेस्ट बाइक है?
कितनी प्रकार की होती हैं बाइक्स?
कम्यूटर बाइक्स (Commuter Bikes): डेली यूज के लिए सबसे बेस्ट बाइक ऑप्शन है जो कम रनिंग कॉस्ट के साथ सड़कों पर चलाया जाता है। इस बाइक को खरीदने के पीछे सबसे मुख्य वजह कम ईंधन खपत बेहतर माइलेज और बजट फ्रेंडली बाइक है। जैसे हीरो स्प्लेंडर
स्पोर्ट्स बाइक्स (Sports Bikes): रीडिंग और बेहतर हैंडलिंग के लिए स्पोर्ट्स बाइक बेहतर ऑप्शन है। जिसमें टीवीएस जैसी कई कंपनियों के बाइक्स शामिल है। रेसिंग के साथ-साथ बेहतर एडवेंचर को पसंद करने वाले लोग इस बाइक को खरीदने हैं।
एडवेंचर बाइक्स (Adventure Bike’s): लंबे सफर के साथ-साथ खराब सड़कों पर ऑफ रोडिंग के शौकीन लोग एडवेंचर बाइक को खरीदना पसंद करते हैं। इस तरह के बाइक में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और कई खास फीचर्स शामिल होते हैं।
क्रूज़र बाइक्स (Cruiser Bike’s): इस तरह की बाइक्स को हम रॉयल एनफील्ड की बाइक के रूप में देखते हैं जो आरामदायक लंबी सफर के लिए बेहतर कंफर्ट और शानदार फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन लुक में मौजूद है।
डर्ट/ऑफ-रोड बाइक्स (Dirt/Off-Road Bike’s): इस बाइक के नाम से ही पता चल रहा है कि ऊबड़ खाबड़ वाली जगह पर कंफर्टेबल तरीके से चलाया जा सके रेसिंग के साथ-साथ हलके और मजबूत होते हैं।
नेकेड बाइक (Naked Bike’s): कम्यूटर बाइक और स्पोर्ट्स बाइक के मिश्रण से तैयार की गई बाइक को इस बाइक की कैटेगरी में रखा जाता है जो शहर के लिए प्लास्टिक लुक और बेहतर माइलेज देने का काम करता है।
Electric Bike’s भी बेहतर ऑप्शन
दरअसल, पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में इलेक्ट्रिक बाइक कम पसंद किए जाते हैं। लेकिन शहरी क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को जमकर लोग पसंद करते हैं, क्योंकि वाहन प्रदूषण के साथ-साथ इस कम रनिंग कॉस्ट के साथ सड़कों पर चलाया जा सकता है, क्योंकि हर जगह आसानी से इसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट या फिर घर पर चार्ज करने की फैसिलिटी मिल जाती है।