बिना Driving License चलायेंगे बाइक तो देना होगा ₹10 हजार तक जुर्माना, देखें नियम

Driving license: भारत की सड़कों पर वाहन चलाने को लेकर कहीं खास नियम बनाए गए हैं. जिनका उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस या परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई किया जाता है, उन्हें में से एक सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट ड्राइविंग लाइसेंस है. जिसे पास न होने पर जुर्माना के साथ-साथ सजा भी होती है.

बिना Driving License ड्राइविंग क्या नियम?

दरअसल, बिना ड्राइविंग लाइसेंस बाइक ड्राइव करते समय पकड़े जाने पर हर बार जुर्माना भरना पड़ सकता है और पहली बार के अलावा हर बार जुर्माना की राशि अलग अलग हो सकती है, क्योंकि यह नियम मोटर व्हीकल अधिनियम 2019 के तहत बताया गया है।

कितना देना होगा जुर्माना?

  1. अगर आप सड़कों पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइव करते हुए पकड़े जाते हैं तो पहली बार में आपको लगभग ₹5000 तक जुर्माना भरना पड़ेगा और 3 महीने तक जेल हो सकता है।
  2. अगर आप यही गलती बार-बार करते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माना की राशि ₹5000 से बढ़कर ₹10000 हो जाएगी और हर बार बदलती रहेगी।
  3. भारत के कानून में किसी तरीके का ऐसा नियम नहीं बनाया गया है कि आप जितनी बार पकड़े जाएंगे उतनी बार चालान नहीं कटेगा जबकि इसका उल्टा है और आप जितनी बार गलती करते हुए पकड़े जाएंगे उतनी बार आपका चालान कटेगा।