महज 9 हजार की डाउनपेमेंट पर खरीदें TVS Jupiter, बस इतना आयेगा EMI

TVS Jupiter EMI: अगर आप अपनी बहन को नए साल की मौके पर एक स्कूटर गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं. तो हो या खबर आपके काम की है, क्योंकि अभी आपके पास मौका है आप केवल ₹9000 की खर्च पर टीवीएस जूपिटर को खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं जो भारतीयों की पहली पसंद है और लड़कियों के लिए खास कर या बेहतर कंफर्ट के साथ लैस है।

कितना आयेगा EMI?

दरअसल टीवीएस जुपिटर के ड्रम वेरिएंट को 87,219 रुपए की ऑन रोड प्राइस के साथ खरीद सकते हैं और अगर आप ₹9000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो 10% ब्याज दर लोन करने पर आपको 78,219 रुपए का लोन होगा ब्याज 8,397 रुपए जुड़ने के बाद 86,616 रुपए होगा और इसे 24 महीने तक 3,609 रुपए EMI के रूप में भरना होगा।

TVS Jupiter माइलेज

वहीं इसकी माइलेज को लेकर ARAI ने दावा किया है कि इसे 48kmpl तक चला सकते हैं और इसे चलाने में लगभग 2रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Jupiter Engine

TVS Motors की पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter में 113.3cc Single Cylinder, 4 Stroke, CVTI, Fuel Injection इंजन दिया गया है जो 8.02ps की पावर और 9.2nm का पावर देता है और CVT गियरबॉक्स दिया जाता है।

TVS Jupiter Features

वहीं इसमें मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो, सिट को खोलने के लिए सीट ओपनिंग स्विच, इंजन इम्मोबिलाइज़र, पेपर फिल्टर, बॉडी बैंक टेक्नोलॉजी, कैरी हुक, Piano Black Finish, Premium 3D Emblem, Utility Box Sp ऐस – Double Helmet, Glove Box दिया गया है।