Green Sunny E-Scooter: पेट्रोल की बढ़ती कीमत से परेशान होकर लोग अपने लिए एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में मार्केट में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है. लेकिन उनकी कीमत अधिक होने की वजह से लोग नहीं खरीद पा रहे हैं.
ऐसे में कई कंपनियों ने कम रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया है उन्हें में से एक ग्रीन सनी इलेक्ट्रिक स्कूटर (Green Sunny E-Scooter) है. जिससे केवल 26,499 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं।
Green Sunny E-Scooter के बारे में
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.34kw की लिथियम आयन बैट्री पैक जोड़ा है जो 250w BLDC हब मोटर के साथ आता है।
- इसके माइलेज को लेकर दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में आसानी से 40 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और खास बात इसे आप अपने घर पर ही चार्ज कर सकते हैं।
- इसमें आगे और पीछे ड्रम ब्रेक और दोनों पहियों में ड्यूल सस्पेंशन के अलावा एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर दिया गया है।
- फीचर्स के मामले में LCD डिजिटल डिस्प्ले, लो बैटरी इंडिकेटर, LED टेललाइट, LED हेडलाइट्स, LED इंडिकेटर, सामान रखने के 3फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एडजेस्टेबल हैंडल दिया गया है।
- यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक, ग्रीन, ब्लू, लाइट ग्रीन और वाइट में उपलब्ध है।
Green Sunny Electric Scooter Price
इसे 2 वेरिएंट बेस मॉडल और टॉप मॉडल में लॉन्च किया है जिसमें इसके बेस की कीमत 26,499 रुपए एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल 28,499 रुपए एक्स शोरूम तक है। जो डेली उसे के साथ-साथ कम खर्चे में चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।