Dubai Car Export: दुबई से कार लाने में कितना खर्च? जानें पूरी गाइडलाइंस

Dubai Car Export: भारत में लग्जरी कारों की लिस्ट लंबी है लेकिन कीमत उससे कई गुना अधिक है। ऐसे में दुबई एक ऐसा देश है जहां भारत में मिलने लग्जरी कारों की कीमत के आधे से भी कम कीमत में खरीद जा सकता है।

जैसे कि, भारत में Land Cruiser की कीमत लगभग 2 करोड़ के आस पास है जबकि इसी कार को दुबई में अगर आप खरीदते हैं तो इसे लगभग 30 लाख रुपए के आस पास की कीमत में खरीद सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर इसे दुबई से भारत लाना हुआ तो कितना खर्च आएगा?

भारत में कार एक्सपोर्ट करने का तरीका

दरअसल, दुबई से भारत में कार एक्सपोर्ट करने का तरीका थोड़ा कठिन है यू कह सकते हैं कि अधिक कागजी कार्यवाही से गुजरना पड़ता है। लेकिन अच्छी बात ये कि अगर आप गाड़ी को कम समय यानि 5-6 महीने के लिए लाना चाहते हैं तो आप केवल एटीए कार्नेट (ATA Carnet) “जो गाड़ी का पासपोर्ट कहा जाता है” , इस प्रोसेस का इस्तेमाल करें ताकि आपके पैसे की बचत के साथ कम लागत में इंडिया ला सकते हैं।

इन नियमों का करना होगा पालन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं कार को एक्सपोर्ट करने के लिए कई खास नियम बनाए गए हैं जिसका पालन करने के बाद ही गाड़ी को भारत लाया जा सकता है, जैसे कि,

  1. गाड़ी को एक्सपोर्ट करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी हो या फिर बिजनेस करता हो।
  2. कार का ड्राइविंग सीट दाई ओर होना चाहिए।
  3. कार 3 साल से कम चली हुई होनी चाहिए और उसके साथ 5 साल का रोडवर्दी प्रमाणपत्र (Roadworthiness Certificate) होना अनिवार्य है।
  4. कार का एक्सपोर्ट मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में किया जाता है।

चाहिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • कार खरीद ओरिजनल इनवॉइस
  • दुबई का प्राइस रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट
  • बीमा सर्टिफिकेट
  • बिल ऑफ लीडिंग
  • कंपनी से NOC
  • एक्सपोर्ट कोड
  • सीमा शुल्क सर्टिफिकेट

कितना आता है खर्च?

रही बात दुबई से भारत के कार को एक्सपोर्ट करने की कीमत की तो, कार को भारत में लाने में कार की कीमत का 50-60% या लगभग 100% का खर्च लग जाता है। इसके अलावा GST चार्ज अलग से देना पड़ता है। वहीं अगर पुरानी कार है तो आपको लगभग 120% तक का एक्सपोर्ट चार्ज देना पड़ जाता है।