वही तेज रफ्तार दमदार इंजन बस नए स्पोर्टी लुक लॉन्च हुई TVS Sport, देखें

TVS Sport: भारतीय बाइक बाजार में तेजी से बाइक मॉडल को नए अपडेट वर्जन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है. ऐसे में इसी बीच टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने भी अपनी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) को नए स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में 100 सीसी इंजन वाली बाइक्स के बीच लॉन्च कर दिया है, जो माइलेज के मामले में भी बेहतर प्रदर्शन करता है और इसके माइलेज को लेकर ARAI का दावा है कि इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

TVS Sport Engine

इस कंप्यूटर बाइक में 109.7cc bs6-2.0 सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड स्पार्क ignition इंजन दिया गया है जो 8.19ps की पावर और 8.7nm का आउटपुट जनरेट करता है और इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स वेट मल्टी प्लेट क्लच जोड़ा है जो इसे काफी अलग बनाता है।

TVS Sport features

वहीं इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो, किक सेल्फ स्टार्ट, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडमीटर, आरामदायक सिंगल सिट, बेहतर ब्रेकिंग के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, एनालॉग फ्यूल गेज, बल्ब इंडिकेटर, बल्ब हेलोजन, DRLs जैसे खास फीचर्स जोड़े हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Sport Brake Mileage

इस बार में मिलने वाले ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके आगे और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और इसकी माइलेज को लेकर दवा है कि इस 70 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से सड़कों पर दौड़ी जा सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई गई है।

TVS Sport Price

TVS sport मोटरसाइकिल दो वेरिएंट सेल्फ स्टार्ट ES सेल्फ स्टार्ट ES + में मौजूद है. जिसमें सेल्फ स्टार्ट ES को 55,500 एक्स शोरूम की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी ऑन रोड प्राइस लगभग 66,000 के आसपास है।