Tata Harrier Petrol की कीमत इंजन माइलेज और बहुत कुछ, देखें

Tata Harrier Petrol: टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय एसयूवी Tata Harrier डीजल इंजन को अब पेट्रोल इंजन में पेश कर दिया है, जो नई लुक और कई आकर्षक बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, ये suv पहले डीजल इंजन के साथ मौजूद था जबकि अब इसे पेट्रोल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लाइन अप कर दिया गया है। इतना ही नहीं इसे आप Red Dark Edition में खरीद सकेंगे।

इन नए अपडेट के साथ लॉन्च

कंपनी ने इसे पहले जैसा ही काफी हद तक लुक दिया है जबकि Nitro Crimson रेड शेड रंग के साथ जोड़ा है जो इसे अलग बनाता है। वहीं इसके केबिन को Oyster White और Titan Brown थीम के साथ ड्यूल-टोन Titan वुड डैशबोर्ड से जोड़ा है।

जोड़ा है पावरफुल इंजन

रही बात इंजन की तो इसमें Tata HarrierPetrolमें 1.5-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन जोड़ा है जो 170nm की पावर और 280nm का आउटपुट जनरेट करता है और इसमें 6 स्पीड मैन्युअल 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या खास फीचर्स?

Tata Motors की इस suv में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो, सबसे पहले सेफ्टी के लिए IRVM में इंटीग्रेटेड डैशकैम, 6 एयरबैग, लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.5-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम (OLED डिस्प्ले), -स्पीकर JBL साउंड सिस्टम के साथ Dolby Atmos सपोर्ट और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग बाहर का नजारा देखने के लिए पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी दिया गया है।

Tata Harrier Petrol Price

वहीं टाटा मोटर्स की इस धांसू एसयूवी की कीमत पर नजर डालें तो इसके बेस मॉडल को लगभग 15 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। जबकि वेरिएंट में हिसाब से इसकी कीमत में बदलाव होता है।