Hero Splendor Sport Edition: अपने स्पोर्टी और क्लासिक लुक को लेकर युवाओं के बीच काफी पसंद की जा रही हीरो स्प्लेंडर स्पॉट एडिशन बाइक एक बेहतर माइलेज और कंफर्ट वाली बाइक है अगर आप क्लासिक लुक वाली बजट फ्रेंडली अधिक माइलेज के साथ मार्केट में मौजूद बाइक की तलाश कर रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) का हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन (Hero Splendor Sport Edition) को देख सकते हैं जो आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है।
E20 फ्यूल सपोर्ट और मजबूत इंजन
हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स एडिशन में 97.02सीसी एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर रिलायबल इंजन 4 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। जो 7.9 ps की पावर और 8.5nm का आउटपुट जनरेट करता है इसके अलावा इसमें i3s टेक्नोलॉजी भी दिया हुआ है। वहीं इसके माइलेज को लेकर दावा किया गया है कि सिर्फ प्रति लीटर पेट्रोल में 75 से 80 किलोमीटर आसानी से चलाया जा सकता है।
मिलने वाले खास फीचर्स
वहीं फीचर्स की बात करते इसमें पूरी तरीके से डिजिटल एनालॉग मीटर, LED DRLs, फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, बेहतरीन कंफर्ट के लिए सिंगल सिट दिया गया है।
Hero Splendor Sport Edition Price
वहीं कीमत की बात करें तो, हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत के आस पास ही है यानी इसके ड्रम वेरिएंट को 1,25,500 रुपए एक्स शोरूम और डिस्क वेरिएंट को 1,31,500 रुपए एक्स शोरूम है।