3 Best Electric Scooter: देश में तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड बढ़ता जा रहा है, क्योंकि पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं और उनके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेहतर ऑप्शन है।
जिसे एक बार चार्ज करने के बाद बार-बार पेट्रोल भराने की जरूरत से छुटकारा मिल जाता है और आसानी से घर पर चार्ज करके उचित दूरी तय कर लिया जाता है। अगर आप भी अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो नीचे तीन बेहतर ऑप्शन दिए गए जो आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
Bajaj Chetak Electric Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में पहला नाम बजाज ऑटो की Bajaj Chetak Electric Scooter है जो अपनी शानदार माइलेज के लिए पसंद की जाती है और इसे सिंगल चार्ज में ARAI के दावे के मुताबिक 155km तक चलाया जा सकता है जबकि रियल टाइम माइलेज 140 km के आस पास है।
इसमें दो बैटरी पैक 3kwh और 3.5kwh बैटरी पैक दिया गया है जिसे चार्ज करने में 3 से 5 घंटे का टाइम लग जाता है और इसे 1.2 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर टॉप मॉडल 1.34 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं।
TVS iQube Electric Scooter
दूसरा स्कूटर टीवीएस मोटर की TVS iQube Electric Scooter है जिसे 1.9 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत से लेकर टॉप मॉडल 1.62 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें 4 बैटरी पैक 2.2kwh 3.1kwh 3.5kwh 5.3kwh जोड़ा गया और माइलेज भी 94km से 212km तक है। इसके अलावा इसे 3 से 4 घंटे का टाइम लग जाता है।
OLA S1 Pro Electric Scooter
वहीं तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro Electric Scooter है जो लोगों के बीच काफी पॉप्युलर भी हैं क्योंकि माइलेज के मामले में बेस्ट ऑप्शन है और इसे सिंगल चार्ज में ARAI दावे के मुताबिक 195km तक है और इसमें 4kwh की बैठती पैक दिया गया है. जबकि इसे नॉर्मल मोड में 120km प्रति घंटे के साथ 143km चला सकते हैं। रही बात कीमत की तो इसे आप 1,30,500 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 1,75,600 रुपए एक्स शोरूम पर खरीद सकते हैं।