स्पोर्टी लुक और दमदार परफोर्मेंस वाली Ultraviolette F77 लाएं घर, कीमत है इतनी

Ultraviolette F77 E-Bike: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर ऑप्शन बनकर सामने आ रहे हैं. अगर आप ही अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अल्ट्रावायलेट F77 E-Bike को देख सकते हैं जो जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 211 किलोमीटर की दूरी तय करता है।

155km/h की टॉप स्पीड

यह इलेक्ट्रिक बाइक दो बैटरी पैक 10.3kwh जो 323 km सिंगल चार्ज में 7.1kwh जो 211 km सिंगल चार्ज में कवर करता है और इसकी टॉप स्पीड 155km/h की है। इसके अलावा इसमें लगा हुआ मोटर 40 हॉर्स पावर और 100 nm का आउटपुट जनरेट करता है।

मिलते हैं ये खास फीचर्स

वहीं इस स्पोर्टी लुक वाले बाइक में 10 लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग, वायलेट एआई (टो/क्रैश अलर्ट), ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल में साथ 3 राइडिंग मोड्स ग्लाइड (Eco), कॉम्बैट (City), बैलिस्टिक (Sport) और अलग-अलग कलर ऑप्शन प्लाज्मा रेड, लाइटनिंग ब्लू दिया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 साल की बैटरी वारंटी

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में लगी हुई बैटरी को 8 साल और 1 लाख किलोमीटर की वारंटी के साथ मार्केट में पेश किया गया है। जबकि से चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग भी इसमें दिया जाता है। रही बात कीमत की तो ऐसे खरीदने के लिए आपको 2.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत खर्च करना पड़ेगा।