Rs.3,877 हर महीने खर्च कर घर लाएं Honda Unicorn, माइलेज भी जबरदस्त

Honda Unicorn: होंडा मोटर्स की होंडा यूनिकॉर्न एक बेहतर माइलेज वाली बाइक के लिए पसंद की जाती है जो अपनी लुक और कंफर्ट को लेकर लोगों को काफी पसंद आ रही है. ऐसे में अगर आप इस भाई को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशी की बात है, क्योंकि आप इसे सिर्फ 3877 रुपए हर महीने की खर्चे पर अपने घर ला सकते हैं नीचे प्लान से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।

Honda Unicorn मजबूत इंजन से लैस

होंडा यूनिकॉर्न में 162.71 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक SI PGM-FI इंजन दिया गया है जो 7500rpm पर 14.46ps की पावर और 5500rpm पर 14.58nm का आउटपुट जनरेट करता है। इसके अलावा 5 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया गया है।

Honda Unicorn सुरक्षा से भरपूर फीचर्स

इस बाइक की माइलेज को लेकर दवा है कि इससे 55 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चला सकते हैं और ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल गेज, ट्यूबलेस टायर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और खास बात ये कि इसमें सर्विस रिमाइंडर फीचर्स भी है. वहीं अंधेरे में चलने के लिए एलइडी हैडलाइट्स भी दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda Unicorn कीमत और EMI प्लान

होंडा यूनिकॉर्न की ऑन रोड प्राइस 1.31,086 रुपए दिल्ली कीमत हैं और अगर आप ₹13,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो बाकी बचे हुए रकम पर 9.10% ब्याज दर से लोन करने पर 36 महीने के लिए आपको 1.18 रुपए का लोन मिल जाएगा इसके बाद आपको हर महीने किस के रूप में 3877 का लोन चुकाना पड़ेगा।