Tata Tiago iCNG Down Payment: देश में उत्तर पेट्रोल की कीमत से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में लोगों के पास इलेक्ट्रिक और डीजल सीएनजी से चलने वाली गाड़ियां ऑप्शन के तौर पर बची हुई हैं. जिसमें लोग अपनी जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक और सीएनजी गाड़ियों को खरीद रहे हैं.
ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो टाटा टियागो (Tata Tiago) आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है, क्योंकि इससे आप 1 किलोग्राम सीएनजी में 28.06 किलोमीटर तक चला सकते हैं। खास बात ये कि अगर आपके पास इसकी पूरी कीमत छुपाने के लिए नहीं है तो आप इसे ₹100000 की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं आईए जानते हैं कि आपको इसके बाद कितने रुपए मंथली किस्त के रूप में जमा करना होगा?
मिलता है 26.49km का माइलेज
कम खर्च के साथ बेस्ट सीएनजी कार ऑप्शन में 1.2L i-CNG 1190cc 3 सिलेंडर DOHC 4 वॉल्व सिलिंडर दिया गया है जो 74bhp की पावर और 96.5nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड एएमटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि इसके माइलेज को लेकर ARAI ने दावा किया है कि, इसे 26.49km प्रति किलो के साथ चला सकते हैं जबकि रियर टाइम माइलेज लगभग 17km/kg का है।
फीचर्स भी बेहतरीन
वहीं इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, ड्यूल फ्रंट एयरबैग ABS+EBD, रियर पार्किंग सेंसर और बच्चों के लिए चाइल्ड सेफ्टी लॉक, जबकि कंफर्ट के लिए पावर स्टेयरिंग, मैन्युअल एसी, ठंड के लिए हीटर, यूएसबी चार्जिंग टाइप C पोर्ट जैसे खास फिचर्स जोद्दे गए हैं.
कीमत और EMI प्लान
टाटा मोटर्स की ये कार 13 वेरियंट में मौजूद है जिसमे सबसे सस्ता और बेस्ट सेलिंग मॉडल एक्सआई सीएनजी कार 4.57 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. और अगर इसे आप 1 लाख रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 6,07,900 रुपए तक है ऐसे में डाउन पेमेंट के बाद 5.07,900 लाख रुपए का कार लोन कराने के बाद 9.8% ब्याज दर से 5 साल तक लोन कराने पर हर महीने 10,743 रुपए मंथली क़िस्त के रूप में जमा करना पड़ेगा.