146km रेंज 3kwh बैटरी वाली OLA Electric S1 Z लाएं घर, महज इतने रुपए है कीमत

OLA Electric S1-Z भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में मौजूद एक बेहतरीन स्कूटर है जो कम कीमत में बेहतर माइलेज और बजट फ्रेंडली है। अगर आप हर रोज 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। जिसे सिंगल चार्ज में ARAI द्वारा किए गए दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

OLA Electric S1-Z बैटरी और चार्जिंग टाइम

ओला इलेक्ट्रिक के इस स्कूटर में 3kwh की 2 रिमूवेबल बैटरी 1.5 की दी गई जिसे 2kw की हाई एफिशियंसी वाले हब मोटर से जोड़ा गया है। जो 2.7hp की पावर और 85nm का पावर जेनरेट करता हैं। इसके अलावा इसमें लगी बैटरी को 0% से 100% चार्ज करने में 5 से 6 घंटे का समय लग सकता है।

OLA Electric S1-Z रेंज और ब्रेकिंग सिस्टम

इसके माइलेज को लेकर ARAI ने दावा किया कि इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 146 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है क्योंकि इसमें लगी हुई 1.5kwh की 2 बैटरी जो लगभग 75km का रेंज कवर करती है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड डिस्क ब्रेक के साथ EBD भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OLA Electric S1-Z के खास फीचर्स

हालांकि, अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो, डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, कॉल एसएमएस अलर्ट, राइड डेटा, ब्लूटूथ ऐप, लो बैटरी इंडिकेटर के अलावा स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी और अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है जहां आसानी से आप समान रखकर ले आ जा सकते हैं।

OLA Electric S1-Z Price

वहीं ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) के OLA Electric S1-Z की कीमत की बात करें तो, इसे दो वेरिएंट में मौजूद है OLA Electric S1-Z जो 59,999 रुपए की शुरुआती कीमत है दूसरा OLA Electric S1-Z + 64,999 रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ मौजूद है।