Tesla की गाड़ी भारत में एंट्री के लिए तैयार! यहां जल्द खोलेगी अपना पहला शो-रूम, यहां जानें-

Tesla Car : भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला (Tesla) की जल्द एंट्री होने वाली है. बता दे कि पिछले कई सालों से मीडिया रिपोर्ट से खबरें आ रही थी कि Tesla भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करेगी. इसी बीच टेस्ला (Tesla) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, टेस्ला (Tesla) जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली में अपना पहला शो-रूम खोलेगी. इसके लिए कंपनी राजधानी दिल्ली में एक अच्छा लोकेशन की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ के साथ अपनी बातचीत भी शुरू कर दी है. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला एक उपभोक्ता एक्सपीरियंस सेंटर बनाने के लिए करीब 5,000 वर्ग फीट की जगह की खोज में है. उसे अपनी डिलीवरी और सर्विस ऑपरेशंस के लिए इससे 3 गुना बड़ी जगह की भी जरूरत है. टेस्ला ने कई जगहों को देख रही है. लेकीन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है.

वैसे भी अगर भारत में Tesla की गाड़ी एंट्री लेती है तो बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज समेत कई ब्रांड्स के लिए टेंशन की बात हो सकती है. क्योंकि टेस्ला की वाहन एडवांस टेक्नोलॉजी के मामले में इन सभी गाड़ी को कड़ी टक्कर देती है, कीमत करीब 70-80 लाख के बीच हो सकती है.