बस 55 हजार डाउन पेमेंट कर Royal Enfield Classic 350 ला सकते हैं घर, जानें- मंथली EMI

Royal Enfield Classic 350 : भारतीय बाजार में जब भी पावरफुल इंजन और भौकाली लुक वाली बाइक का नाम आता है तो सबसे पहले रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल का नाम आता है. क्योंकि यह बाइक चलाने के बाद चालक दबंग जैसा फील महसूस करता है. तो क्यों न इस धांसू बाइक को खरीद लिया जाय…

अगर आपके मन में भी Royal Enfield की बाइक खरीदने का विचार आ रहा है तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. क्योंकि इस आर्टिकल में आपको क्लासिक 350 की फाइनेंस प्लान के साथ-साथ कीमत फीचर्स और माइलेज के बारे में विस्तार से बताएंगे.

अगर आप भी शो-रूम जाकर Royal Enfield की Classic 350 खरीदने के लिए ₹55,000 का डाउन पेमेंट करते हैं तो 6% की वार्षिक ब्याज दर से 36 महीना यानी 3 सालों लिए आपको Rs.5,075 की मंथली EMI भरनी होगी. अगर आप 24 महीना यानी 2 सालों लिए लेना चाहते हैं तो Rs.7,393 की मंथली EMI भरनी होगी.

Royal Enfield Classic 350

SpecificationDetails
Engine Capacity349.34 cc
Power20.21 PS
Torque27 Nm
Mileage41.55 kmpl
Top Speed115-131 km/h
Kerb Weight195 kg
BrakesDisc
Fuel Capacity13 L
Ex-showroom Price₹1.93-2.30 Lakh
Top FeaturesABS Single Channel, Service Due Indicator, Speedometer (Analogue), Odometer (Digital), Tripmeter (Analogue)