जेब में है केवल ₹20,000 तो, शो-रूम से उठा लीजिए 100Km की रेंज वाली ये Electric Bike

Revolt RV1 Electric Bike : हर आम आदमी का सपना होता है कि उसके पास एक शानदार बाइक या फिर स्कूटर हो परंतु आर्थिक तंगी के चलते यह सपना पूरा नहीं हो पता है. वैसे भी अब धीरे-धीरे पेट्रोल वाली बाइक-स्कूटर महंगी होती जा रही है, ऐसे में यह टू-व्हीलर खरीदना अब आम बात नहीं है.

तो क्यों ना आप अपने लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीद लीजिए जो दिखने में भी शानदार है और कीमत भी काफी कम है. दरअसल, इस आर्टिकल में आपको देश की एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताएंगे, जो एक बार फुल चार्ज होने पर पूरे दिन आपको घुमा देगी.

दरअसल, अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप Revolt RV1 Electric Bike को कुछ हजार रुपए डाउन पेमेंट कर अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां.. सही सुन रहे हैं आप! अगर आप शो-रूम जाकर केवल ₹20,000 डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.7 प्रतिशत ब्याज की दर से 36 महीना यानी 3 साल तक आपको मंथली Rs2,922 की EMI देनी होगी.

Revolt RV1 Electric Bike

बैटरी पैक : 2.2 Kwh
सिंगल चार्ज रेंज : 100Km
चार्जिंग समय : करीब 2.15 घंटे
टॉप स्पीड : 70Kmph
Kerb Weight : 108Kg
बैटरी वारंटी : 5 साल और 75,000Km
चार्जर वारंटी : 2 साल
एक्स-शोरूम कीमत : 84 हज़ार से 1 लाख
फीचर्स : Engine Combi Brake System, Charging Point, Riding Modes, Speedometer Digital, Odometer Digital, Tripmeter Digital