महज ₹15,000 डाउन पेमेंट कर उठा लीजिए 123Km की रेंज वाली Bajaj की ये E-Scooter..

Bajaj Chetak EMI Plan : भारतीय मार्केट में अब धीरे-धीरे पेट्रोल वाली बाइक-स्कूटर खत्म होने लगा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी..क्योंकि अब हर कोई महंगे पेट्रोल खरीदकर बाइक-स्कूटी नहीं चला सकता है. बस इसी बात का फायदा उठाकर अब कई कंपनियां सस्ते दामों में इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर को मार्केट में पेश कर रही है.

ऐसे में अगर आपके पास कम बजट है और एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की खोज में तो यह खबर आपको खुश कर सकती है. आज के इस आर्टिकल में आपको बजाज की एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसकी रेंज 100Km से भी जाता है और कीमत भी कम है.

बता दे कि आप बजाज चेतक को कुछ हजार रूपये डाउन पेमेंट कर घर ले जा सकते हैं. अगर आप शो-रूम जाकर महज ₹15,000 डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.7% की ब्याज दर से पूरे 36 महीना यानी 3 साल तक आपको मंथली ₹2,893 देनी होगी. आपको 3 साल में एक्स्ट्रा तौर पर ₹14,000 देने होंगे.

Bajaj Chetak

बैटरी पैक : 2.88 Kwh
सिंगल चार्ज रेंज : 123Km
चार्जिंग समय : करीब 4 घंटे
टॉप स्पीड : 63Kmph
मोटर पावर : 4.2 kW
Kerb Weight : 134 kg
एक्स-शोरूम कीमत : 1 से 1.39 लाख
फीचर्स : Engine Combine Braking System, Charging Point, DRLs, Mobile Connectivity Bluetooth, LED Tail Light, Speedometer Digital, Odometer Digital, Tripmeter Digital