शोरूम जाइए और मात्र 1 लाख में मिल जाएगी Tata Punch की चाबी? जानें- EMI का हिसाब..

Tata Punch CNG : क्या आप भी कम कीमत में कोई सस्ती SUV की तलाश में है, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, इस आर्टिकल में आपको TATA के एक ऐसी गाड़ी के बारे में बताएंगे जो बजट में सस्ती तो है, ही साथ में माइलेज भी भरपूर देती है. तो चलिए आपको कीमत, EMI और डाउन पेमेंट के बारे में बताते हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Punch CNG की…जो किफायती होने के साथ-साथ खूब माइलेज भी देती है. अगर, कीमत की बात करें तो मार्केट में टाटा पंच सीएनजी को 8.13 लाख रुपये की एक्स-शोरूम पर खरीदा जा सकता है. हालांकि, शोरूम के हिसाब से कीमत अलग हो सकती है.

अगर, आप TATA Pure CNG को 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के तौर पर खरीदते है तो इसके लिए आपको 7 लाख 12 हजार 862 रुपये पर लोन लेना होगा. और 9.8 % प्रति माह की ब्याज दर से लोन लेने पर आपको Rs.18,012 की मंथली EMI भरनी होगी, जो कि आप 4 साल में अदा कर सकेंगे.

अगर गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का Revotron इंजन है, जो 6000 RPM पर 86 PS की पावर और 3300 RPM पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एक 5-स्पीड Manual gearbox Standard रूप से मिलता है. Tata Punch CNG का माइलेज 26.99 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है