Bajaj CNG Bike : हाल ही में Bajaj ने दुनिया का पहला CNG Bike भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आप भी यह सीएनजी बाइक खरीदने के लिए सोच रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि आज इस आर्टिकल में आपको Bajaj CNG Bike के EMI प्लान, कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे.
दरअसल, Bajaj ने जिस CNG Bike को लॉन्च किया है उसका नाम “Bajaj CNG Freedom” हैं. सबसे खास बात ये है कि यह धांसू बाइक पेट्रोल+CNG दोनों पर चलती है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस करीब 95 हजार रुपये है, इस बाइक को 3 अलग अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया. चलिए विस्तार से जानते हैं.
बता दे की Bajaj Freedom CNG Bike की बेस वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस करीब 1.09 लाख रुपये है. अगर आप इस बाइक महज 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं, तो 9.7% की ब्याज दर से 42 महीनों तक करीब 25,00 रुपये की EMI चुकानी होगी. हालांकि, बाइक की ऑन-रोड कीमत शहरों और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
अगर Bajaj Freedom CNG के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 125cc सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है. यह इंजन Petrol और CNG पर चलता है, यह इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यह Bike CNG पर 102Kpk और पेट्रोल पर 64 Kpl का माइलेज देती है. वहीं CNG+ पेट्रोल के साथ 330Km की रेंज देती है.