OLA की औकात दिखाने आया ये धांसू Electric Scooter, फुल चार्ज में 100Km चलेगी…

Zelio Mystery Electric Scooter मार्केट में 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 72V मोटर से लैस किया गया है। बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 100km की रेंज कवर करती है और इसकी हाई-स्पीड 70km/h की है. यही वजह है कि ये स्कूटर रोजाना सफर के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

4 घंटे चार्ज होती है बैटरी

बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की में लगी बैटरी 0 से 100% तक चार्ज होने में 4-5 घंटे का लेती है और इसका कुल वजन 120kg का है. इसके अलावा इस स्कूटर से आप 180kg क्षमता का वजन लेकर सफर कर सकते हैं.

उबड़-खाबड़ रास्तों पर आसानी से दौड़ाएं

वहीं, इस Mystery Electric Scooter को आप 4 कलर ऑप्शन (ब्लैक, सी ग्रीन, ग्रे और रेड) में से पसंदीदा कलर के साथ खरीद सकते हैं. जबकि उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चलाने के लिए इसमें आगे और पीछे हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर जोड़ा गया है.

ऑटो रिपेयर स्विच जैसे खास फीचर्स

इसके अलावा इस स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें एडवांस कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम लैस किया हुआ है. इसके अलावा इसमें डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर, ऑटो रिपेयर स्विच, पार्किंग स्विच, और डिजिटल डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स हैं.

कीमत भी बजट में फिट

रही बात कीमत की तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ZELIO E-bikes कंपनी ने सिर्फ 81,999 रुपये एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है. जो आम लोगो की बजट के अनुकूल तय किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now