न OLA..न TVS..ये है सिंगल चार्ज में 151KM दौड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी है कीमत…

Best Electric Scooter : देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई बड़ी कंपनियों के साथ-साथ अनेकों स्टार्टअप्स भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं. लेकिन, इस मार्केट आज जब नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की बात आती है तो कुछ खास मॉडल्स का ही ज़िक्र किया जाता है, जैसे टॉप डिमांडिंग ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric), टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube), बजाज चेतक (Bajaj Chetak) की बात होती है.

लेकिन इसी मार्केट में कुछ ऐसे भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जो बड़े बड़े कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देते हैं. उन्हीं में से एक सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो एक बार के फुल चार्ज में 212 किमी का रेंज कवर करती है. अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आइए इसके कीमत और वेरिएंट को देखते हैं..

सिंपल वन डॉट (Simple One Dot)

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिसमें से एक है सिंपल वन डॉट(Simple One Dot) है, जो बेस वेरिएंट है. इसे आप 1,40,499 रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ खरीद सकते हैं और कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार इसे आप 151 किमी तक चला सकते हैं.

वहीं इसमें 3.7 kWh की बैटरी लगाई गई है जो 8.5 kW की पीक पावर जनरेट करता है. इसके अलावा यह स्कूटर केवल 2.77 सेकंड में 0 से 40 Km/h की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा है. जबकि फीचर्स के लिहाज से इसमें OTA अपडेट, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, USB चार्जिंग, 35 लीटर का बूट स्पेस, रिमोट अलर्ट जैसे कई खास सुविधाएं दिए गए हैं.

सिंपल वन (Simple One)

दूसरा वेरिएंट सिंपल वन (Simple One) है जो 1,65,999 रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ खरीदी जा सकती है, और इसकी माइलेज 212 किमी की है. जबकि इसमें 5.0 kWh की पावरफुल बैटरी जोड़ी गई है जो 8.5 kW का पीक पावर जनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा यह भी 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड के साथ दौड़ सकता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी टॉप स्पीड 105 किमी/घंटा बताई गई है. इसके अलावा इस वेरिएंट में भी टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्टफोन रिमोट एक्सेस, 35 लीटर का बूट स्पेस, USB चार्जिंग और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे खास फीचर्स भी दिए हैं.