Revolt RV1 Electric Bike : देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स (Revolt Motors) ने अपनी एक कम्यूटर सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV1 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जो दो वेरिएंट्स RV1 और RV1+ में पेश है. जबकि इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 84,990 रुपये एक्स-शोरूम तक तय की गई है. आइए इसके बारे में और डिटेल से जानते हैं…
कीमत भी है बजट के अनुसार
दरअसल, कंपनी की Revolt RV1 वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है और इसके Revolt RV1+ वेरिएंट को आप 99,990 रुपए एक्स शोरूम के साथ खरीदकर घर ला सकते हैं. हालांकि, दोनों वेरिएंट को आरवी मॉडल पर तैयार किया गया है.
मिलते हैं ये खास फीचर्स
बता दें कि, इस बाइक के लुक और डिज़ाइन को काफी हद तक पिछले RV300 मॉडल के आधार पर तैयार किया गया है. जिसमें राउंड-शेप का LED हेडलाइट, इंडिकेटर्स और लाइसेंस प्लेट और चौड़े टायर, बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम के लिए डुअल-डिस्क ब्रेक, बैटरी भी पोर्टेबल वॉटर प्रूफ बैटरी व LCD डिस्प्ले के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है..
बैटरी और माइलेज
कंपनी ने बेस मॉडल RV1 को 2.2 kW की बैटरी पैक से लैस किया गया है. जबकि RV1+ को 3.24 kW की बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश किया गया है. वहीं माइलेज के मामले में छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 100 Km और बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 160Km का माइलेज कवर करता है.