80Km की रेंज वाली ये Electric Scooter शोरूम दनादन खरीद रहें लोग…

Super Eco Se 2 E-Scooter: अगर आप बस और ट्रेन में घर के खाते हुए घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आते जाते हैं तो जाहिर सी बात है आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा. ऐसे में अगर आप इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने लिए मार्केट में मौजूद एक बेहतर माइलेज और कम बजट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं.

क्योंकि आज हम आपके लिए सुपर इको एसई 2 (Super Eco Se 2) इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं. जिसे आप केवल 1,900 की आसान सी किस्त में शोरूम से घर ला सकते हैं. आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ईएमआई प्लान और अन्य डिटेल के बारे में जानते हैं…

सिंगल चार्ज में दौड़ाएं 80Km तक

Super Eco S2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने बेहतर माइलेज और प्रदर्शन के लिए 60 V, 21 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक से लैस किया है, जो सिंगल चार्ज में 70/80केएम का माइलेज कवर करती है. इसके अलावा इस बैटरी पैक के साथ 250 वाट पावर वाली मोटर दी गई है, जबकि इसमें लगी बैटरी को चार्जिंग की मदद से 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं.

ट्यूबलेस टायर और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम

वहीं, सुपर की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्यूबलेस टायर और बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम
के लिए एल्युमिनियम कास्ट के साथ आगे डिस्क और पिछले ड्रम ब्रेक दिया गया है. इतना ही नहीं इसे आप घर पर भी चर्व नहीं कर सकते हैं.

एंटी डेप्थ अलार्म जैसे खास फीचर्स भी हैं लैस

जबकि इसमें मिलने वाले फीचर्स को देखें तो , एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, लो बैटरी अलर्ट, नेविगेशन सिस्टम जैसे फीचर जोड़े हैं. इतना ही नहीं सबसे अच्छी बात ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 साल की वारंटी के साथ आती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

60 हजार रुपए 1,900 रुपए हर महीने की खर्च पर ला घर लाएं

अगर कीमत तो देखा जाएं तो लगभग 60 हजार रुपए एक्स शोरूम के साथ ला सकते हैं. लेकिन बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रही ऑफर में आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1900 हर महीने खर्च करके खरीद सकते हैं. हालांकि, अगर आपका बजट और कम है तो भी आप अपने बजट को देखते हुए ईएमआई प्लान चुन सकते हैं.