Amogy Urine Tractor : आपके आसपास और आपके खेतों में दौड़ने वाले Tractor पेट्रोल या डीजल से चलाई जाती है. इसके बारे में आपको अच्छी तरीके से जानकारी है. लेकिन क्या आपने कभी सुना या देखा कि दुनिया की एक ऐसी ट्रैक्टर थी जिसे इंसानों की यूरिन से चलाया जाता था? अब आप सच में पड़ गए होंगे कि क्या यह सच है तो हां यह बिल्कुल सच है इसके बारे में आपसे बात करने वाले हैं….
अमेरिकी कंपनी ने बनाया था ये ट्रैक्टर
बता दें कि, अमेरिकी कंपनी Amogy ने कुछ समय पहले इंसानों के यूरिन से चलने वाले ट्रैक्टर को बनाया था. इस ट्रैक्टर को इंसानों के यूरिन से चलाया जाता था. इस ट्रैक्टर को बनाने के पीछे कंपनी का मकसद था कि लोगों को पेट्रोल डीजल का सामना न करना पड़े.
दरअसल, इस ट्रैक्टर को बनाने के पीछे का मकसद यही था देश से पेट्रोल और डीजल जरूर खत्म हो सकता है. लेकिन इंसानों का यूरिन हर समय मिलता रहेगा जिसे भारी मात्रा में इकट्ठा कर ट्रैक्टरों को चलाया जा सकता है.
पर्यावरण पर भी नियंत्रण
वहीं यूरिन से चलने वाली ट्रैक्टर से सबसे बेहतर फायदा है कि, पर्यावरण पर नियंत्रण पाया जाएगा क्योंकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से पर्यावरण दूषित होता है और यूरिन से चलने वाला ट्रैक्टर CO2 भी रिलीज नहीं करता है. जिसकी वजह से लोगों को असुविधा भी नहीं होगी.