भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये टॉप-5 कारें, बस इतनी होगी कीमत...
Written by : Priya Ranjan 10 Sept, 2024 Image Credit : Google
जैसे-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, वैसे ही भारतीय मार्केट में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं।
अगर आप भी इस त्योहारी सीजन नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये 5 आगामी मॉडल हैं जो आपके बजट में फिट हो सकते हैं।
बता दे की Kia नई Carnival कार 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, इसकी अनुमानित कीमत 40-50 लाख हो सकती है.
वही, Hyundai की Alcazar Facelift कार सितंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी कीमत 17-23 लाख लाख हो सकती है.
MG नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor लाने की तैयारी कर रही है। यह 11 सितंबर को लॉन्च होगी। कीमत 20 रुपये तक हो सकती है।
चौथी जनरेशन Nissan X-Trail अगस्त में लॉन्च होने वाली पहली कार हो सकती है. कीमत 40 लाख तक हो सकती है.