Stella sa2000 E-Scooter : अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट भी काम है तो यह खबर आपके बेहद काम की है, क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी कम बजट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं.
जिसे एक बार के फुल चार्ज में आप लगभग 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसे आप चाहें तो केवल 2,598 रुपए हर महीने की खर्च पर भी खरीद सकते हैं. आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, माइलेज और ईएमआई प्लान को देखते हैं..
Stella sa2000 E-Scooter के बैटरी, रेंज और मोटर
Stella मोटो एसए 2000 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पावरफुल लैड एसिड बैटरी पैक के साथ 250w BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे काफी मजबूत और शक्तिशाली बनाता है. वहीं माइलेज की बात की जाए तो इसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 60/70 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसे चार्ज करने के लिए आपको 5/6 घंटे का समय लग जायेगा.
Stella sa2000 E-Scooter के खास फीचर्स
वहीं फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको कैरी हुक, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम के अलावा लो बैटरी अलर्ट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट और डीआरएलएस जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी देखें
रही बात सस्पेंशन की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे की तरफ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के अलावा जबरदस्त ब्रेकिंग ड्यूटी के लिहाज से आगे के पहिए में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है.
क्या है ₹2,590 EMI प्लान?
दरअसल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में 86,000 रुपए की शुरुआती कीमत से लेकर 94,000 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया हुआ है. लेकिन अगर आप चाहें तो बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रही डील का लाभ उठाते हुए इसे महज 2,598 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको लगभग 9,000 रुपए तक डाउन पेमेंट देकर 36 महीनों के लिए 9.7% दर से बची हुई रकम को जमा करना होगा.