Kia EV9 Car : साउथ कोरिया कार निर्माता किया ने मार्केट में एक और नया धमाका पेश किया है. जिसमें अपनी बेहतर रेंज वाली कार जिसे एक बार के फुल चार्ज में 541 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है उसे लॉन्च कर दिया है.
हालांकि, इस इलेक्ट्रिक कार को Kia EV9 इलेक्ट्रिक कार के नाम से पेश किया गया है जो एक 7-सीटर कार है. अगर आप भी एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार के बारे में सोच सकते हैं. आइए इसके कीमत समेत अन्य डिटेल को देखते हैं…
इतनी है कीमत
दरअसल, किआ की इस इलेक्ट्रिक कार को साउथ कोरिया मार्केट में 73.37 लाख कोरियाई वान यानी भारतीय 46.6 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकता है.
रेंज भी 541km तक
वहीं डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूल्स प्लेटफॉर्म पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार के फुल चार्ज में लगभग 541 किलोमीटर तक चला जा सकता है और इसे आप 6-सीटर व 7-सीटर दोनों ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं इसमें लगी बैटरी को अल्ट्रा फास्ट 800v चार्जर से जोड़ा गया है, जिसकी मदद से इसे लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
डिजाइन और सिटिंग कैपेसिटी
रही बात डिजाइन की तो, इसके फ्रंट में बेहतरीन लुक के लिए काफी काम किया गया है. इसके अलावा इसमें सिग्नेचर स्टाइल फ्रंट फेस और ड्यूल कलस्टर क्यूब लैंप के साथ डिजिटल पैटर्न लाइट ग्रील जोड़ा गया है, वहीं सिटिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए 3 रो में सीट को सेट किया गया है.
HDP जैसे खास फीचर्स से लैस
वहीं फीचर्स की बात करें तो, इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. जैसे कि, हाइवे ड्राइविंग पायलट, लेवल 3 ऑटोनोमस ड्राइविंग, 31 मीटर लंबा व्हीलबेस और 19,20,21 इंच का व्हील जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं.
बैटरी और हाई स्पीड
अगर इसमें लगी बैटरी की बात करें तो, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 76.1kwh की बेहतरीन पावर पैक बैटरी के साथ पेश किया है. जो 150kw की पावर और 350kw की पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसे 9.0 सेकंड में 100 km/h की स्पीड दौड़ा भी सकते हैं.