मात्र ₹1,681 की आसान किस्त में खरीदें 160Km रेंज वाली ये E-Scooter, यहां देखें खास ऑफर…

Ather Rizta EMI Plan E-Scooter : अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. हम और आपके पास बजट को लेकर समस्या है तो आपको कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हमारे लिए एक ऐसा खास ऑफर लेकर आए हैं. जहां से आप 160 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 1,681 रुपए की आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं..

मिलते हैं दो बैटरी पैक

दरअसल, एथर एनर्जी की एथर रिज्टा दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है, जिसमें एक 2.9kwh बैटरी पैक के साथ लैस है और इसे एक बार के फुल चार्ज में 123km तक दौड़ा सकते हैं, जबकि दूसरा 3.7kwh बैटरी पैक के साथ आता और इसे सिंगल चार्ज में 160km तक दौड़ा सकते हैं. इसके ये बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ आती है.

Rs.1,681 हर महीने की खर्च पर खरीदें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 

रही बात कीमत तो, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 109,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आती है, लेकिन आप इसे 21,999 रुपए की डाउन पेमेंट देकर बची हुई रकम को 1,681 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा बची हुई रकम आपको 5 सालों तक 5.5% ब्याज दर से चुकाना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिस वेबसाइट या शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हो.