Tata Punch Tax Free : टाटा मोटर्स की टाटा पंच आज के समय में भारतीय कार मार्केट में मौजूद अलग-अलग कंपनियों की कारों की तुलना में सबसे अधिक लोकप्रिय कार बन चुकी है, क्योंकि पिछले 6 महीना में इस कार की एक लाख से अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है.
इसी बीच खबर आ रही है कि अब इसे कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से भी खरीदा जा सकता है यानी अब इस इट टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसका मतलब है कि 28% जीएसटी ना लेकर अब आपको 14 प्रतिशत ही जीएसटी शुल्क देना पड़ेगा. आइए इस कार के बारे में और डिटेल जान लेते हैं..
सभी वेरिएंट में हुई है कटौती
बता दें कि, टाटा पंच के सभी वेरिएंट की कीमत अब कम हो चुकी है. जैसे कि, टाटा पंच क्रिएटिव AMT DT SR की कीमत मार्केट में 9,89,900 रुपए एक्स शोरूम तक है लेकिन अब आप इसे 8,80,782 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं..
Tata Punch के इंजन और माइलेज
टाटा पंच में 1.2 लीटर Revotron इंजन जोड़ा गया है जो 86पीएस की पावर और 113एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स भी मिल जाता है, जबकि माइलेज के मामले में इसे आप 18.82kmpl तक चला सकते हैं.