Fastag Rules : भारतीय सड़कों पर गाड़ी चलाते समय एक उच्च दूरी तय करने के बाद लोगों को टोल टैक्स देना पड़ता है. बिना टोल टैक्स दिए हुए कोई भी व्यक्ति टोल प्लाजा से अपनी गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकता है.
हालांकि, टोल टैक्स देने के लिए पहले लोगों को कैश पेमेंट करना पड़ता था फिर उसके पास फास्टैग के नियम को लाया गया ताकि लोगों के समय को बचाया जा सके और अब आरबीआई की ओर से एक और नया नियम जारी कर दिया गया है. जिसकी वजह से अब किसी भी वाहन चालक को टोल प्लाजा पर खड़े होने की जरूरत नहीं है आईए जानते हैं आरबीआई ने क्या नियम लाया है?
क्या है ये फास्टैग?
दरअसल, यह एक तरीके का स्टीकर होता है जो गाड़ी के आगे शीशे में लगाया जाता है और इसे फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटी फिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से टोल प्लाजा पर लगे हुए कैमरे स्टीकर को स्कैन कर टोल प्लाजा तक की दूरी तय करने के बीच जो कीमत तय किया जाता है उसे अपने आप काट लेते हैं और लोगों को आगे बढ़ाने की और मति दे देते हैं.
RBI क्या है रूल्स?
भारतीय रिजर्व बैंक ने फास्टैग और NCMC कार्ड को ई-मेंडेट में शामिल कर दिया है, इस सिस्टम की मदद से अगर सड़क पर चलते हुए लोगों के खाते में पैसे कम है तो उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर यहां पर सेट कर दिया जाएगा ताकि उनका समय ना खराब हो और लोग फास्टैग पर अपना समय बर्बाद ना करें.