Sultan Hassanal Bolkiah : दुनिया भर में हजारों की संख्या में अमीरों लोगों की सूची पड़ी हुई जिनके सपने भी अजीबोगरीब होते हैं कुछ लोग तो अपने सपने को पूरा भी कर लेते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रईस सुल्तान से मिलने वाले हैं जो अपनी कर कलेक्शन को लेकर काफी मजबूर हैं इनके पास 100, 200 नहीं बल्कि 7000 लग्जरी कारें इनकी गैराज में खड़ी हुई है. जिसमें रोल्स रॉयस, फरारी और बीएमडब्ल्यू वो भी गोल्ड से लैस है..
दरअसल, हम जिस रईस सुल्तान की बात कर रहे हैं वो ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया है ये दुनियां की सबसे अमीर रईस सुल्तान में शामिल है और ये अपनी कार कलेक्शन को लेकर काफी चर्चा में भी रहते हैं. अभी के समय में इनके गैराज में 500 रोल्स रॉयस और 300 से अधिक फरारी लग्जरी कार खड़ी है..
7000 कारें गैराज में हैं खड़ी
बता दें कि, सुल्तान हसनल के पास कारों की एक लंबी कलेक्शन है जिसमें 500 रोल्स रॉयस और 300 से अधिक फरारी, बेंटले और तो और 2969 करोड़ रूपये की सोने की प्राइवेट प्लेन भी है. इतना ही नहीं इस रईस के पास मर्सिडीज, ऑडी जैसी बड़ी बड़ी लग्जरी कंपनियों की कारें हैं.
लोगों से मुलाकात करने सोने की कार से आता है बाहर
वहीं जब इन्हें अपने लोगों से मुलाकात करनी होती है तो ये उस कार में बाहर निकलते है जिसमें रूफ नहीं दिया हुआ है और ये खास कार सोने से लैस है. ऐसा इसलिए है ताकि जब भी वो लोगों से मिले तो वो लोगों से अच्छी तरीके से रूबरू हो सके. कमाल की बात तो ये है कि, जहां पर गाड़ियां खड़ी होती हैं वहां पर फूली एयरकंडिशनर की सुविधा है..