लगातार 1 घंटा चलाने पर कितना पेट्रोल-डीजल पी लेगी नई Mahindra Thar Roxx, यहां जानें-

Mahindra Thar Roxx Mileage : भारत में ऑफ रोडिंग के लिए लोगों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय रहने वाली गाड़ियों की लिस्ट में महिंद्रा थार का नाम सबसे पहले लिया जाता है, यही वजह है कि आज लोग महिंद्रा थार को खरीदना पसंद कर रहे हैं.

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसकी अपकमिंग मॉडल और वेरिएंट को लेकर भी काफी उत्सुक है तो जो महिंद्राथार के Mahindra Thar Roxx वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे. उनके लिए ये खास खबर है, क्योंकि कंपनी ने अपनी इस वैरियंट को मार्केट में 12.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश कर दिया है, जिसके बारे में अधिक जानकारी आगे पढ़ें..

दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से Mahindra Thar Roxx एडिशन को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जो दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल aue डीजल इंजन के साथ आती है. वहीं माइलेज के मामले में भी ये इसके इंजन पर निर्भर करता है. जिसके बारे में और जानकारी पढ़ें.

पेट्रोल वैरियंट इंजन के बारे में देखें

वहीं, सबसे पहले Mahindra Thar Roxx के पेट्रोल वैरियंट इंजन की और माइलेज की बात करें तो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 160 बीएचपी का पावर और 330 एनएम का आउटपुट जनरेट करता हैं और इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी जोड़ा गया है, रही बात माइलेज की तो इसे एक लीटर पेट्रोल लगभग 12/15 किलोमीटर तक चला सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डीजल वैरिएंट इंजन और माइलेज देखें

इसके अलावा Mahindra Thar Roxx के डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन से लैस किया हुआ है जो 150 बीएचपी की बेहतरीन पावर और 330 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा है और इस थार को प्रति किलो डीजल 14/17 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

नए एडिशन के ये सब कुछ

वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से मार्केट में पेश की गई इस थार वैरियंट में थार रॉक्स में वॉट लिंक के साथ-साथ इसमें लिंक सस्पेंशन है और ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल मिलता है. इसके अलावा ईएससी और 6 एयरबैग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं.