Used Honda Civic 1.8 (E) MT Car Deal : अगर आप इस बारिश के मौसम में बाइक नहीं कार से ऑफिस जाना चाहते हैं और अपने लिए एक सेकंड हैंड कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आने वाली है, क्योंकि यहां पर हम आपको आज एक ऐसी कार डील को लेकर आएं जहां पर आपको 11.28 लाख रुपए की कीमत में आने वाली Honda Motors की 2007 मॉडल Honda Civic 1.8 (E) MT वेरिएंट कार केवल 1.50 लाख रुपए की कीमत में मिल रही है. जो आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है…..
देखें 2007 मॉडल Honda Civic 1.8 (E) MT वेरिएंट कार डील
बता दें कि, कार देखो की वेबसाइट पर अभी जयपुर लोकेशन से Honda Motors की 2007 मॉडल Honda Civic 1.8 (E) MT वेरिएंट कार केवल 1.50 लाख रुपए की कीमत के साथ लिस्ट की गई है. जिसकी कीमत मार्केट में 11.28 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है. इस कार को अभी तक 90 हजार किलोमीटर तक चलाया गया है और ये फर्स्ट ओनरशिप कार है.
कार के बारे में और देखें
वहीं कार में 1799 सीसी का मजबूत पेट्रोल इंजन लैस किया हुआ है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा ये एक 5 सीटर कार ऑप्शन है जो एक छोटी फैमली के लिए परफेक्ट है. हालांकि, इस कार का इश्योरेंस एक्सपायर हो चुका है.