M2go Civitas E-Scooty : क्या आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच हैं जो बेहतर माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आए अगर हां तो आज हम आपके लिए ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर विकल्प लेकर आएं हैं. जिसे एक बार फुल चार्ज कर 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं और कीमत भी आपके बजट में होगा. आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जान लेते हैं…
दरअसल, हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वो एम2गो सिविटास (M2go Civitas E-Scooty) है जिसकी कीमत मार्केट में 1.27 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है और आप चाहें तो इसे केवल 3,811 रुपए हर महीने की खर्च पर भी शोरूम से घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
देखें मजबूत मोटर, बैटरी और बेहतर रेंज
वहीं एम2गो सिविटास (M2go Civitas E-Scooty) इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.09kwh लिथियम आयन पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ 2.02kw की हब मोटर के साथ लैस किया गया है और माइलेज की बात करें तो इसे एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 120 किलोमीटर तक चला सकते हैं साथ ही इसकी टॉप स्पीड 25km/h की है और इसमें लगी हुई बैटरी को चार्ज करने में 4 घंटे का समय लग जाता है.
मिलते हैं खास फीचर्स
रही बात फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेड लाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इसे आप घर पर भी चार्ज कर सकते हैं, लो बैटरी अलर्ट, एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, कैरी हुक, सेल्फ स्टार्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं.
देखें खास ऑफर
इसके अलावा इसके ईएमआई प्लान की बात करें तो इसे आप खरीदने के लिए केवल 3,811 रुपए हर महीने खर्च सकते हैं, क्योंकि बाइक देखो की वेबसाइट पर इस स्कूटर की अभी के समय में इसी ऑफर के साथ लिस्ट किया है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं.