रक्षाबंधन में मात्र ₹3,503 की EMI पर बहन को Gift ये E-Scooter, देती है 100Km की रेंज…

Poise Nx 120 E-Scooter : अगर आपकी बहन कॉलेज जाती है और उसे हर रोज बस, ट्रेन से धक्के खाते हुए सफर करती है तो इस रक्षाबंधन रखी की बधाई में आप उसे एक शानदार बेहतर माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट कर सकते है.

दरअसल, हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वो पोईसे एनएक्स120 (Poise Nx 120 E-Scooter) है जिसे आप मार्केट से 1.16 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर,1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं और आप चाहें तो इसे 3,503 रुपए मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Poise Nx 120 E-Scooter की बैटरी, रेंज और मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पॉवरफुल लिथियम आयन बैटरी जो 3 साल की वारंटी के साथ आती है और मोटर के लिए लिहाज से 2.2kw बीएलडीसी हब मोटर दिया गया है. जबकि माइलेज के मामले में इसे आप एक बार चार्ज करें और 90/100 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसकी टॉप स्पीड 50km/h है.

देखें शानदार फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेड लाइट, कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड इग्निशन लॉक, एफएम रेडियो जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.

क्या है ईएमआई प्लान?

रही बात EMI प्लान की तो, इसे आप बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार इसे आप 3,503 रुपए आसान सी किस्त में खरीद सकते हैं. हालांकि, इस ईएमआई प्लान को आप अपने अनुसार भी चुन सकते हैं.