Ford Figo Diesel EXI Car Deal : कार खरीदना हर किसी का एक सपना होता है लेकिन उस सपने को पूरा वहीं कर पता है जिसके पास बजट होता है और काफी लोग ऐसे भी हैं जो कम बजट में एक सेकंड हैंड कार खरीदकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं,
अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इस खबर में आपके लिए बेस्ट और अफोर्डेबल कार डील देकर आएं हैं. जहां से आप 6.88 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आने वाली फोर्ड की Ford Figo Diesel EXI Car केवल 1.52 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ?
देखें Ford Figo Diesel EXI Car डील दरअसल, कार देखो की वेबसाइट पर 6.88 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ आने वाली फोर्ड की Ford Figo Diesel EXI Car केवल 1.52 लाख रुपए की कीमत में जयपुर लोकेशन से लिस्ट की गई है.
इस कार को 95,000 किलोमीटर तक चला गया है और ये फर्स्ट ओनरशिप कार है.कार के बारे में और खास डिटेल देखेंवहीं इस कार में 1399 सीसी का मजबूत इंजन जोड़ा गया है और ये डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. हालांकि, ये कार 2012 मॉडल कार है और इसका इंश्योरेंस खत्म हो चुका है. इसे आप एक 5 सीटर कार के रूप में खरीद सकते हैं..