Two Wheeler New Traffic Rule : अगर आपके पास भी टू-व्हीलर वाहन (Two Wheeler) है तो यह खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. हाल ही में बाइक चलाने वाले चालकों से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. आप बाइक चलाने वालों के साथ-साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हर हाल में हेलमेट पहनना होगा. हालांकि, देश के कई हिस्सों में इसका पालन नहीं होता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह नियम 1 सितंबर से लागू होने जा रहा है. यह कानून आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में लागू होगा, जिसके चलते अब टू-व्हीलर वाहन चलाते समय हर हाल में पीछे बैठने वाले आदमी को हेलमेट पहनना होगा.
वही इस नए कानून को लेकर विशाखापट्टनम पुलिस का कहना है कि इस नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा. इसके साथ ही यह नया नियम तोड़ने वालों का DL 3 माह के लिए सस्पेंड भी किया जा सकता है. इसके साथ ही पुलिस की तरफ से हेलमेट की अच्छी क्वालिटी को लेकर भी जानकारी दी गई है.