Honda Amaze Facelift: भारत में कॉम्पैक्ट सेडान के रूप पर जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से Amaze को ऑफर किया जाता है। इन दिनों इसी सेडान के Facelift को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। मालूम हो कि Honda Amaze Facelift को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जहाँ इसमें किए जा रहे हैं चेंज को भी देखा गया।
जापानी वाहन निर्माता Honda भारत में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने के लिए मशहूर है। इन दिनों कम्पनी अपने मौजूदा कार के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की में लगी हुई है। मिली खबरों के अनुसार इस सेडान कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने से पहले इसके टेस्टिंग की तैयारी की जा रही है।
- टेस्टिंग
खबरों के अनुसार होंडा की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार Honda Amaze Facelift की लॉन्चिंग से पहले इसके टेस्टिंग की तैयारी में है। अभी हाल ही फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि टेस्टिंग यूनिट को पूरी तरह से कवर करके रखा गया है।
- चेंज
फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग के साथ ही सेडान कार के डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा। इसके इंटीरियर और फीचर्स में चेंज देखने को मिलेगा। अपडेट वर्जन में रिवर्स कैमरा, शॉर्क फिन एंटीना और रियर सीट पर पैसेंजर्स के लिए तीन हेडरेस्ट दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अमेज के इंटीरियर में डैशबोर्ड बदल सकता है।
- इंजन
मिली खबरों के अनुसार सेडान कार में एमिशन टेस्टिंग सिस्टम को देखा जा सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी कार में फिटेड सीएनजी ला सकती है।
- लॉन्च
हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से इसके लॉन्च को लेकर जानकारी नहीं दी गई है लेकिन खबरों के अनुसार आगामी दिसंबर में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
- क़ीमत
वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं फिलहाल इसे शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपये पर खरीदा जा सकता है।