Seeka Vatsal 250 E-Scooty : क्या आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सीका ने भारतीय बाइक बाजार में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सीका वत्सल250 (Seeka Vatsal 250 E-Scooty) को पेश किया है. जिसकी कीमत 72,910 रुपए एक्स शोरूम तक तय किया है. वहीं अगर आपके पास बजट को लेकर कोई प्रॉब्लम है तो आप इसे 2,203 रुपए की छोटी रकम हर महीने की खर्च पर ला सकते हैं.
Seeka Vatsal 250 ई-स्कूटी के रेंज, बैटरी व मोटर
सीका वत्सल 250 (Seeka Vatsal 250 E-Scooty) में 1.25kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 250w BLDC हब मोटर लैस किया है. जबकि रेंज के मामले में इसे सिंगल चार्ज में 70km से 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं और इसमें 288w का फास्ट चार्जर दिया गया है.
Seeka Vatsal 250 ई-स्कूटी के ब्रेक्स व सस्पेंशन
वहीं सीका वत्सल 250 ई-स्कूटी के सस्पेंशन की बात करें तो, इसमें आगे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ डंपर दिया गया है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर आगे के पहियों में डिस्क और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक मिलता है.
Seeka Vatsal 250 ई-स्कूटी के फीचर्स
इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो, इस ई-स्कूटी में एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम, लो बैटरी अलर्ट, इसमें लगी बैटरी को घर पर ही चार्ज कर सकते हैं, लो स्पीड, एलईडी टेल लाइट, एलईडी हेड लाइट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ईएसबी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.
Seeka Vatsal 250 ई-स्कूटी ईएमआई प्लान
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ईएमआई प्लान को देखें तो बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार ₹2,203 की मंथली ईएमआई पर खरीदकर घर ला सकते हैं, साथ ही अधिक डिटेल के लिए यहां देख सकते हैं..