Discount on Maruti Alto to Brezza: भारतीय बाजार में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से कई कारों और एसयूवी को उपभोक्ताओं के लिए ऑफर किया जाता है। जाहिर सी बात है कि इस कम्पनी का मार्केट में पकड़ अच्छी है तभी उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से हर रेंज की गाड़ी को कम्पनी उपलब्ध कराती है।
ऐसे में अगर इस महीने यानी August में फोर व्हीलर गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऐसे लोगों के लिए Arena डीलरशिप के द्वारा ऑफर की जाने वाली कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। August 2024 में कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, सबकुछ यहां जानें विस्तार से –
- ऑल्टो के10
August 2024 में मारुति की ओर से सबसे मशहूर फोर व्हीलर गाड़ी ऑल्टो के10 की खरीदारी पर अधिकतम 57 हजार रुपये की ऑफर उपभोक्ताओं को दी जा रही हैं। 40 हजार रुपये का Cash Discount, वहीं 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस साथ ही ISL ऑफर के रूप में दो हजार रुपये का ऑफर कंपनी ऑल्टो के10 पर वर्तमान महीने में दे रही है।
- एस प्रेसो
वहीं August 2024 में मारुति की एस प्रेसो कार की खरीदारी पर भी उपभोक्ताओं को अधिकतम 52 हजार रुपये के ऑफर मिलेगा।
- सेलेरियो
मारुति की एस प्रेसो कार की ही तरह मारुति की सेलेरियो पर भी August के महीने में अधिकतम 52 हजार रुपये के ऑफर उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
- वैगन आर
वहीं मारुति की हैचबैक कार वैगन आर पर कंपनी की तरफ से अधिकतम 67 हजार रुपये का डिस्काउंट उपभोक्ताओं को मिलेगा।
- स्विफ्ट
युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय मारुति की स्विफ्ट पर भी August के महीने में खरीदारी करने पर उपभोक्ता 35 रुपये तक बचा सकते हैं।
- डिजायर
मारुति की डिजायर पर August के महीने में कम्पनी अधिकतम 35 हजार रुपये की छूट उपभोक्ताओं को दे रहीं है।
- ब्रेजा
वहीं मारुति की ब्रेजा यानी कि एसयूवी के अर्बनो एडिशन वाले LXI वर्जन पर August के महीने में 30 हजार रुपये उपभोक्ताओं बचा सकते है।