Triumph Trident 660 Bike : ट्रायंफ ट्राइडेंट 660 के बारे में बात करें तो ये बाइक भारतीय बाइक बाजार में एक स्पोर्ट बाइक के रूप में पसंद की जानें वाली बाइक है. जिसकी कीमत 8.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है, लेकिन आप अगर इसे खरीदना चाहते हैं तो बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार केवल 25,738 रुपए हर महीने की खर्च पर भी खरीद सकते है. इस बाइक से जुड़ी और खास जानकारी आगे देखें…
Triumph Trident 660 Engine
इस बाइक में 660 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 81 पीएस और 64 एनएम तक का आउटपुट जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट स्लिप क्लच भी दिया गया है. इसके अलावा यह बाइक 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार 4.77 सेकंड में पकड़ लेती है.
Triumph Trident 660 सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस बाइक में आगे की तरफ 41 मिलीमीटर शोवा अपसाइड डाउन सेपरेट फंक्शन फोर्क (SFF) सस्पेंशन दिए गए हैं और पीछे की तरफ इसमें शोवा मोनोशॉक आरएसयू (प्री लोड एडजस्टमेंट के साथ) सस्पेंशन दिए गए हैं.
वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें आगे की तरफ 310 मिलीमीटर ट्विन फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक्स (निसिन 2-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ) दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 255 मिलीमीटर सिंगल डिस्क ब्रेक्स (निसिन सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ) मिल जाता है.
Triumph Trident 660 Features
वहीं अगर ट्राइडेंट 660 मोटरसाइकिल के फीचर्स लिस्ट को देखें तो इसमें स्प्लिट सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, शिफ्ट असिस्ट, दो राइडिंग मोड (रेन, रोड), ट्रेक्शन कंट्रोल, कलर टीएफटी स्क्रीन के साथ मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.