ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है HERO की ये धांसू Bike, 1 लीटर तेल में 70 किमी चलेगी…

Hero HF Deluxe vs TVS Sport : भारतीय बाजार में Hero Motocorp की हाई माइलेज स्टाइलिश बाइक्स का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। इसी लिस्ट में Hero की एक एंट्री लेवल बाइक है जो किफायती कीमत पर आती है। आज हम बात कर रहे है Hero HF Deluxe और TVS Sport की जो दोनों ही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती है। आइये जानते है इन दोनों में कौनसी आपके लिए बेहतर होगी?

Hero HF Deluxe स्पेशफिकेशन

Hero HF Deluxe में आपको 97.2cc का इंजन दिया गया है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 9.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 49,999 रुपये और टॉप वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस 88,474 रुपये है। इसक माइलेज 65 kmpl है।

Hero HF Deluxe फीचर्स

इस बाइक में अलॉय व्हील, सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक, 11 कलर ऑप्शन, नए ग्राफिक्स और लुक्स, सिंगल पीस सीट, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, 805mm सीट हाईट दी गई है। इसका सीधा मुकाबला TVS Sport से होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Sport स्पेशफिकेशन

TVS Sport में आपको 109.7cc का हाई पावर इंजन दिया गया है जो 8.18 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है और ये बाइक आपको 80 kmpl का शानदार माइलेज देती है। इसमें 7 कलर ऑप्शन और 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

TVS Sport फीचर्स और कीमत

TVS Sport में आपको सिंपल हैंडलबार, ड्रम ब्रेक की सेफ्टी दी गई है। ये बाइक दो वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में आते हैं। बड़ा फ्यूल टैंक होने के कारण आप इसे लंबी दूरी तक चला सकते है। इसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 67,320 रुपये और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 91,009 रुपये है।