Benling India Kriti E-Scooter : भारतीय बाइक बाजार में एक से बढ़कर एक कंपनियों की बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं. अगर आप अपने लिए नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बेनलिंग कृत (Benling India Kriti Electric Scooter) को देख सकते हैं, जिसकी कीमत 64,161 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में खरीद सकते हैं. लेकिन आप चाहें तो इसे ₹1,949 रूपए की आसन सी किस्त में खरीद सकते हैं. ये खास डील आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगी….
बैटरी, माइलेज, मोटर
बेनलिंग कृत (Benling India Kriti Electric Scooter) में 1.34kwh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ ब्रसलेस मोटर से लैस किया गया है. वहीं रेंज की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 60km का रेंज कवर करता है.
ब्रेक और सस्पेंशन
वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन की आगे और पीछे की ओर टेलिस्कोपिक सस्पेंशन जोड़ा है. जबकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से आगे ड्रम और पीछे डिस्क ब्रेक दिया है.
फीचर्स भी जबरदस्त
रही बात फीचर्स की तो, एंटी थेफ्ट अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, घर पर ही चार्ज कर सकते हैं, स्वेपेबल बैटरी, रेडियल टायर, एलईडी लाइट, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी हैडलाइट जैसे खास फीचर्स दिया है.