क्या बारिश के मौसम में Electric Car चलाना सेफ है? आज यहां जान लीजिए…

Electric Car Charging : देश में इस समय हर इलाके में भारी बरसात हो रही है और कई जगह तो बाढ़ के हालात हो गए हैं। ऐसे में सिर्फ सड़कों और बेसमेंट ही नहीं घरों में भी पानी भर गया है। ऐसे में जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक कार है उनके लिए ज्यादा समस्या हो गई है। उनके मन में सवाल है कि बारिश में इलेक्ट्रिक कार चलाने से करंट लगने का खतरा रहता है और इसे चार्जिंग करने में भी परेशानी होती है। इसलिए आज आपके इन सभी सवालों का जवाब देने जा रहे है।

बारिश में चार्ज कर सकते है EV Vehicle?

बारिश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करने की समस्या है लेकिन इसमें डरने की बात नहीं है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है कि पानी शॉकेट या चार्जर पिन में न जाये, वरना शॉर्ट सर्किट के चांस बढ़ सकते हैं।

इसके अलावा बारिश में आपकी कार बाहर पार्क है तो इसे चार्ज करने से बचना चाहिए। वैसे तो चार्जर और कनेक्टर को हर मौसम और कंडीशन में काम करने के लिए तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं ये वाटर प्रूफ भी होते हैं, इसलिए पानी, धूल और मिट्टी में भी ये आसानी से काम करते हैं।

तुरंत ना करें चार्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक्सपर्ट्स के अनुसार इलेक्ट्रिक कार को चलाने के तुरंत बाद चार्ज नहीं करना चाहिए क्योंकि इसकी बैटरी गर्म रहती है। इसलिए चलाने के तुरंत बाद इसे चार्ज लगाने से ये और भी ज्यादा गर्म हो जाती है।

बैटरी की बराबर जाँच करें

इलेक्ट्रिक कार में बैटरी सबसे मुख्य पार्ट होता है। इसलिए समय-समय पर इसकी जाँच करते रहना चाहिए। बारिश में कनेक्टर की जाँच करते रहना चाहिए। ये कटा हुआ नहीं है या चूहे ने खराब तो नहीं किया है। अगर कोई गड़बड़ नजर है तो सीधा सर्विस सेंटर को करें सेंटर को सेंटर को कॉल करें। कार के केबिन समेत सभी हिस्सों को चेक करें।

पानी भरी हुई सडकों से निकलने से बचें

बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी भर गया है तो इलेक्ट्रिक कारों को थोड़ा बचाकर चलाने की जरूरत है। इनके पार्ट्स और सेंसर काफी सेंसिटिव होते है, जो पानी में खराब हो सकते है। वैसे ये सभी पार्ट्स IP रेटिंग के साथ भी आते हैं लेकिन कुछ ही देर तक ये पानी में रह सकते हैं।