Ampere Magnus E-Scooter : देशभर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का दबदबा तेजी से आगे बढ़ रहा है. क्योंकि पिछले दो सालों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल की कीमत से लोग तंग आ चुके हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं जो बेहतर माइलेज दे रही हो तो एम्पेयर मैग्नस एक्स के बारे में सोच सकते हैं.
इस स्कूटर की कीमत 73,990 रुपए एक्स शोरूम तक है और इसे आप बाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार 2,861 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर भी ला सकते हैं. आगे और डिटेल दी गई है पढ़ें…
एम्पेयर मैग्नस प्रो स्कूटर के पावरट्रेन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60वॉट/30 एएच लिथियम-आयन बैटरी पैक जोड़ा गया है इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे तक का समय ले लेती है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे है, वहीं स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को 10 सेकंड में पकड़ता है. जिसे फुल चार्ज पर 75 से 80 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं.
एम्पेयर मैग्नस प्रो के सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन्स के लिहाज से इस स्कूटर में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 10-इंच के व्हील्स और ट्यूबलैस टायर्स का इस्तेमाल किया गया है. रही बात ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं जो कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है.
एम्पेयर मैग्नस प्रो के खास फीचर्स
वहीं इसकी फीचर लिस्ट में अंडरसीट स्टोरेज में एलईडी लाइट, एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डीआएल, डिटैचेबल बैटरी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, यूएसबी चार्जर, फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट दी गई हैं.