Suzuki SkyDrive Flying Car : मौजूदा समय में यात्री एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए टैक्सी का सहारा लेते हैं। जो रोड पर चलती है.. लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब यही टैक्सी हवा में उड़ान भरेगी। जी हां..सही सुन रहे हैं आप! दुनियाभर में फ्लाइंग कार बनाने पर काम जारी है। भारत में भी फ्लाइंग कार एक हकीकत बनने के करीब है।
आपको बता दे की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने फ्लाइंग कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। यह उड़ने वाली कारें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ऑटोमैटिक हैं। इस फ्लाइंग कार की रेंज करीब 15 मिनट की होगी, यानी की 15 मिनट में ये करीब 15Km की दूरी तय करेगी। वहीं, इसकी टॉप स्पीड करीब 100Kmp है। कंपनी इसकी रेंज को 40Km तक ले जाने की कोशिश में लगी है।
बताते चलें कि मौजूद के सालों में पर्सनल ट्रांसपोर्ट की मांग अपने चरम पर रही है। इससे शहरी क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक बढ़ गया है। हालांकि, एयर टैक्सी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भविष्य हो सकती हैं ताकि ट्रैफिक को पार करके एक शहर से दूसरे के बीच आना-जाना आसान बनाया जा सके।
वैसे, सुजुकी और स्काईड्राइव के अलावा दूसरे ऑटो कंपनी भी उड़ने वाली कार या एयर टैक्सी बनाने की कोशिश में लगे हैं। पहली कंपनी PAL-V लिबर्टी है, जिसने 2017 में पहली कमर्शियल फ्लाइंग कार 4,25,000 पाउंड में बेची थी। इसके बाद हुंडई का नंबर आता है, 2028 में हुंडई एयर टैक्सी शुरू करने की तैयारी में है।