अगर Bike के टैंक में चला जाए पानी तो क्या होगा? जानें- बचाव के उपाय….

Bike Care in Monsoon : देश के हर इलाके में इस समय भयंकर बारिश हो रही है और ऐसे में अगर आपके पास टू व्हीलर है तो आपको काफी परेशानी हो सकती है। अगर आपकी बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला गया है तो इसके इंजन में भी परेशानी आ सकती है।

अगर बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला गया है तो ये बाइक के इंजन के लिए ठीक नहीं है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि बाइक के फ्यूल टैंक में अपनी जान से क्या नुकसान हो सकता है और इससे कैसे बचा जा सकता है?

कैसे जा सकता है फ्यूल टैंक में पानी

  • भारी बारिश, बाढ़ या जलभराव से पानी टैंक के एयर वेंट या ढक्कन से रिसकर अंदर घुस सकता है।
  • अगर फ्यूल टैंक का ढक्कन ढीला है या खराब है तो आसानी से इसके अंदर पानी जा सकता है।
  • अगर फ्यूल टैंक के कैप में दरार है या टूट-फूट है तो भी बारिश का पानी इसके अंदर जा सकता है।

पानी के नुकसान

  • पानी इंजन में जाकर उसे जंग लगा सकता है, जिससे पिस्टन, रिंग और अन्य महत्वपूर्ण भागों को नुकसान हो सकता है।
  • इससे पानी इंजन में भी जा सकता है और इंजन के प्रदर्शन को कम कर सकता है, जिससे पावर कम होना और माइलेज कम होने जैसी समस्या हो सकती है।
  • पानी जाने से फ्यूल टैंक और फ्यूल लाइन में जंग लगने से पेट्रोल का लीकेज और अन्य समस्या हो सकती है।
  • अगर इंजन में पानी चला जाये तो बाइक बंद हो सकती है और आपको इसकी मरम्मत में काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

कैसे करें बचाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • जितना संभव हो बारिश में बाइक चलाने से बचना चाहिए और फ्यूल टैंक के कैप को अच्छे से बंद करके रखना चाहिए।
  • समय-समय पर फ्यूल कैप को चेक करते रहें और जरूरत हो तो इसे बदल भी सकते है। बाइक की नियमित मरम्मत करवाएं, जिसमें टैंक और ईंधन लाइनों की जाँच भी शामिल हो।
  • अगर आपको लगता है कि बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला गया है तो तुरंत मैकेनिक को दिखाएँ और फ्यूल टैंक को अच्छे से साफ करवाएं।