जेब में है मात्र ₹1,975 तो शो-रूम में उठा लाइए 70Kmpl वाली Hero HF 100, जानें- सबकुछ…

Hero HF 100 EMI Plan : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की बाइक्स उनकी बेहतर रेंज और शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प आपको मौका दे रहा है कि, आप केवल 1,975 रुपए खर्च कर हीरो की 70 किलोमीटर रेंज कवर करने वाली बाइक को खरीद सकते हैं. इस बाइक से जुड़ी और जानकारी आपको यहां मिल जायेगी.

Hero Hf 100 Price

हीरो एचएफ 100 (Hero Hf 100) की कीमत 57,012 रुपये एक्स-शोरूम है. लेकिन बाइक देखो की वेबसाइट पर चल रहे ऑफर में इसे आप 1,975 रुपए की मंथली किस्त में भी खरीद सकते हैं. हालांकि, ये बाइक एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में उपलब्ध है.

Hero Hf 100 Engine

इस बाइक में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 8.02 पीएस और 8.05 एनएम है. इसमें 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट क्लच भी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सस्पेंशन व ब्रेक्स देखें

इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और पीछे की तरफ इसमें 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. वहीं ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

Hero Hf 100 के फीचर

इस बाइक के फीचर लिस्ट में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, आई3एस टेक्नोलॉजी, एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, एक्ससेंस टेक्नोलॉजी, इंजन कट ऑफ और हैलोजन हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.