मात्र ₹2758 की मंथली EMI पर अपने घर लाएं Honda की 60km माइलेज वाली ये स्कूटर....
Honda Motors मार्केट में अपनी बेहतर रेंज वाली स्कूटरों को लेकर खूब पसंद की जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कम कीमत स्कूटर तलाश रहे हैं तो Honda Activa 125 को देख सकते है.
इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 125 सीसी का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक iS इंजन दिया हुआ है, जो 8.29Ps और 10.3Nm का आउटपुट जनरेट करता है.
अगर माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर में 5.3 लीटर फ्यूल टैंक केपेसिटी दी गई है और ये प्रति लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर का माइलेज देती है.
अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट अनलॉक, सिग्नेचर एलईडी पोज़िशन लैंप, स्मार्ट सेफ, मल्टी फंक्शन स्विच यूनिट, प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन, स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स दिए हैं.
कलर ऑप्शंस पर नजर डालें तो ये स्कूटर आपको 5 कलर ऑप्शन हैवी ग्रे मेटेलिक, सेलेन सिल्वर मेटेलिक, पर्ल प्रिशियस व्हाइट, मिडनाइट ब्लू मेटेलिक और पर्ल नाइट स्टार ब्लैक, रेबेल रेड मेटेलिक के साथ आती है.
अगर इसके कीमत की बात करें तो होंडा एक्टिवा 125 को कंपनी ने मार्केट में 78,920 रुपये से लेकर 88,093 रुपये एक्स-शोरूम पर उतारा है.